चाय बनाते समय लगी आग नकदी सहित लाखों की गृहस्थी राख

चाय बनाते समय लगी आग नकदी सहित लाखों की गृहस्थी राख




सीतापुर। पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाय बनाते समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से आग लग गयी। देखते ही देखते नकदी व ज्वेलरी सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। थाना क्षेत्र के बबुर्दीपुर गांव निवासी सर्वेश गुप्ता के घर दोपहर चाय बनाते समय अचानक गैस सेलेंडर के रेगुलेटर से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। जिसके चलते घर में रखे सोफ़ा, बेड, गद्दा, गेहूं, कपड़ा गैस चूल्हा व सेलेंडर तथा गांव में फेरी कर बिक्री करने वाला परचून का सामान एक लाख बीस हजार का सोने की ज्वैलरी तथा 27 हजार रूपया की नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही ग्रामीणों ने दौड़कर आग पर काबू पा लिया। गैस सेलेंडर फटने से बच गया। मौके पर लेखपाल नितिन मिश्रा ने पहुंच कर आग से नुकसान का आकलन किया। लेखपाल ने बताया पीडि़त को साशन द्वारा सहायता दिलायी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ