रायबरेली। अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने शराब माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं। बताते चलें कि शराब कारोबारी डाल डाल तो संयुक्त टीम पात पात की कहावत चरितार्थ करते हुए अब तक नाला नदी जंगलों की खाक छान कर सैकड़ों चटक रही शराब की भट्ठियों को नस्ट करते शराब कारोबारियों पर नकेल कस चुकी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व आबकारी जिला अधिकारी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित एसडीएम लालगंज के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक लालगंज नरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने खीरों थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के गांवों में ताबड़तोड़ दबिश देकर पेड़ की शाखाओं के नीचे व सरपतो की आड़ में छुपाई गई 72 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है पुलिस टीम ने तीन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है। आबकारी जिला अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ