दो भाइयों के बीच के विवाद को सुलझाने पहुँचे सिपाही को एक नए जड़ा थप्पड़, फिर....?

दो भाइयों के बीच के विवाद को सुलझाने पहुँचे सिपाही को एक नए जड़ा थप्पड़, फिर....?


इटावा :कोतवाली थाना क्षेत्र के सबितगंत मे दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक भाई नया शहर चौकी पर अपने भाई की शिकायत करने पहुंचा। जहां उसकी शिकायत सुनकर एक सिपाही पीड़ित के साथ मौके पर पहुँचा और आरोपी से पूछताछ करने लगा। जानकारी के मुताबिक सिपाही जब पूछ तांछ करने लगा तो पीड़ित का भाई सिपाही से गाली गलौच करने लगा और युवक ने सिपाही को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष व सिपाही ने युवक की धुनाई कर दी। इस पिटाई का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सिपाही द्वारा आलाधिकारियों को मामले से अवगत करवाने के कुछ ही मिनटों मे भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और युवक को पकड़कर थाने लाया गया। पूरी घटना विवाद स्थल वाले मेडीकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कहते हुए कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ