Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय कबडडी चैम्पियन शिप को विभिन्न प्रदेशों की टीमें पहुंचीं अयोध्या, रेलवे स्टेशन पर हुआ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत



अयोध्या। जनपद के भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम डाभासेमर में 13 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने आयोजित समितियों व वालंटियर के साथ बैठक की। जिसमें अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गयी।सोमवार को दून एक्सप्रेस व गंगा सतलज एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हिमांचल प्रदेश, पंजाब की टीमें अयोध्या पहुंची। जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व प्रदेश सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। बताया कि सभी प्रदेशों की टीमों कें साथ रेलवे, बीएसएनएल, व भारतीय सेना समेत 32 टीमें हिस्सा ले रही है। जिनके ठहरने की व्यवस्था होटल में की गयी है। आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। आयोजन समिति के सदस्यों व वालंटियर का कोविड-19 टेस्ट पहले ही किया जा चुका है। इसी प्रतियोगिता के उपरान्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम का भी चयन किया जायेगा।इस प्रतियोगिता में विभिन्न पदकों की विजेता टीम में शामिल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश से एशियन कास्य पदक व विश्वकप स्वर्ण पदक राहुल चौधरी, विश्वकप स्वर्ण पदक नितिन तोमर, राजस्थान से कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अर्जुन एवार्डी दीपक निवास हुड्डा तथा ऐशियन गेम स्वर्ण पदक राजू लाल चौधरी, हिमांचल प्रदेश से पूर्व कप्तान भारतीय कबड्डी टीम व अजुन अवार्डी, पद्मश्री पुरस्कृत अजय ठाकुर, भारतीय रेल से सैफ गेम स्वर्ण पदक सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, हरियाणा से ऐशियन गेम्स कास्य पदक व विश्व कप स्वर्ण पदक प्रदीप नरवाल, सुरेन्द नाडा, संदीप नरवाल, रितेशकुमार, दिल्ली के एशियन गेम्स स्वर्ण पदक मोहित छिल्लर जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। स्वागत करने वालो में अनुराग वैश्य, सुनील तिवारी शास्त्री, शैलेन्दर कोरी, सुरेश सिंह व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments