कोविड के दौर में सोशल मीडिया का करें सही इस्तेमाल: प्रशांत श्रीवास्तव

कोविड के दौर में सोशल मीडिया का करें सही इस्तेमाल: प्रशांत श्रीवास्तव

 


लखनऊ:ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बिते शुक्रवार को "कोविड-19 के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में द प्रिंट के राज्य संवाददाता, प्रशांत श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। 

उन्होंने सोशल मीडिया के बदलते स्वरूप का व्याख्यान करते हुए विद्यार्थियों को मिस इंफॉर्मेशन से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाले सभी तथ्यों को फॉरवर्ड करने से पहले विद्यार्थियों को स्वयं निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की खबरों के विभिन्न दृष्टिकोण को समझने के लिए जानकारी के अलग-अलग स्त्रोतों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में सोशल मीडिया पर उपलब्ध नकारात्मक जानकारी को कम करने के लिए विद्यार्थियों को स्वयं सकारात्मक लेखन करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ तनु डंग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ काज़िम रिज़वी, डॉ शचिंद्र शेखर एवं अब्राहिम मेराज के साथ-साथ विभाग के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ