Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

किसके सर होगा ताज इसके लिए प्रत्याशी ही नही बल्कि मतदाता भी बेताब




किसके सर होगा ताज इसके लिए प्रत्याशी ही नही बल्कि मतदाता भी बेताब

2 मई को मतगणना से पूर्व घर चौराहों में बैठक पब्लिक जोड़ रही हिसाब किताब

कदौरा/जालौन :माह भर से चुनावी हलचल मतदान के बाद अब प्रत्याशी व जनता को एक एक मिनट भारी पड़ रहा कि आखिर कौन जीता और कौन हारा।मत पेटिकाओ में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का आंकड़ा मतगणना से पूर्व ही जनता गली चौराहों में बैठकर लगाती नजर आ रही है जिन्हे परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।

ज्ञातव्य हो नियमो के तहत मतदान के बाद अब 2 मई को ही पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होना है लेकिन सभी के परिणाम मत पेटिकाओ में बन्द होकर मतगणना स्थल में 26 कई रात को ही कड़ी सुरक्षा में पहुंचा दिए गए थे अब 2 मई के लिए लोग एक एक मिनट का इंतजार कर रहे कि जल्द से ही सबका परिणाम पता चल जाये।फिलहाल प्रसाशन द्वारा सभी इंतजाम व नियमो के तहत कल मतगणना की जाएगी जिसके लिए बढ़ते संक्रमण को लेकर मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए प्रत्याशी व एजेंट के लिए कोविड जांच की शर्त रखी गई है कि जो स्वस्थ्य होगा व नियमो का पालन करेगा वही अंदर प्रवेश करेगा जिसके चलते एक बार फिर प्रत्यशियो द्वारा भाग दौड़ शुरू कर दी है। फिलहाल मतगणना को लेकर एसडीएम कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर पूर्ण चाक चौबंद व्यवस्था के अंतर्गत ही मतगणना होगी एव अंदर प्रवेश करने वाले आवश्यक लोगो को नियम निर्देश दिए जा चुके है साथ ही मतगणना के बाद किसी प्रकार के जुलूस व भीड़ लगाकर नारे बाजी पर भी प्रतिबंधित किया गया है एव मास्क सभी को लगाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

0 Comments