Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आनर किलिंग --मां बाप ने बेटी की हत्या कर शव बोरे मे भर फेंका



कुशीनगर से बाबा की रिपोर्ट.... 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने युवती के आत्महत्या की कहानी को पलट दिया ,जब पुलिस ने गहनता से जांच किया तो इज्जत के खातिर माता ,पिता द्वारा पुत्री की हत्या करके आत्महत्या का रूप देने की सनसनीखेज वारदात सामने आ गयी।पुलिस ने अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में मा बाप दोनों को जेल भेज दिया है।

महराजगंज जनपद का गंडक नदी पार बायी तरफ स्थापित सोहगीबरवा थाना क्षेत्र के मटियरवा गाँव के पास चार मइ को बोरे मे भरकर फेके गये युवती के शव को बरामद किया था। शव मटियरवा गाँव के ही युवती का था। प्रथम दृष्टया पूछताछ में लड़की के माता पिता व बहन ने बताया था की किसी बात पर नाराज होकर युवती ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा थ ा ,जब रिपोर्ट आयी तो पूरी कहानी ही पलट गयी ,रिपोर्ट में मौत का कारण सर पर चोट लगना बताया गया था। पुलिस ने नये सिरे से छानबीन शुरू करते हुए मृतका के माता पिता से कड़ाइ से पूछताछ किया तो दोनो टूट गये और वारदात के बारे में बताया की लड़की का एक लड़के से नजदीकी थी। घटना के दिन इसी बात को लेकर मां व बेटी में झगड़ा हुआ और गुस्से में मां ने डंडे से सर पर वार कर दिया इसके चलते लड़की अचेत होकर गिर पड़ी ,इसको आत्महत्या साबित करने के खातिर उसके गले में दुपट्टा का फंदा बनाकर कस दिया और बोरे मे शव को भरकर एक गड्ढे में डाल दिया ।पुलिस दोनो को जेल भेज दिया है। 

सीओ निचलौल डीके उपाध्याय ने मिडिया को जानकारी दिया है कि लड़की के पिता केशव भारती व माता फूला देवी ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया है दोनों को जेल भेजा गया है।

मृतका की छोटी बहन पुलिस के दावे को झुठला रही है।

हालांकि मृतका की छोटी बहन का कहना है कि बड़ी बहन ने सबको चाय पिलाया ,मा बाप कही गये थे ,तभी वह फंदे से लटक गयी ,जव वह घर के अंदर गयी तो देखकर डर गयी और फंदे को उसी ने काटा ,मां बाप घर पर नहीं थे हत्या नहीं हुई है। लाश कैसे व किसने फेंका इसका सही जबाब नहीं दे रही है।

Post a Comment

0 Comments