Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :आक्सीजन की कमी से मरीजो की टूटती साँस को प्राण वायु दे जिन्दगी बचाएगा ,दान मे मिली आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन

 

(आर पी एन सिंह द्वारा दान की गयी मशीन सीएमओ को सौपते राजकुमार सिंह) 

कुशीनगर से बाबा की विषेश रिपोर्ट... 

कोरोना महामारी से लड़ाइ हेतु सक्षम सख्सियतें भी अपने स्तर से हाथ बटा रही हैं ,इस क्रम में पुर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुँवर आर पी एन सिंह ने अपनी ओर से 4 आक्सीजन कांस्ट्रेटर मशीन जिला प्रसाशन को सौपा है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह चारों उपकरणों को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता को सौप दिया ।आक्सीजन की कमी से कोविड मरीजो की टूटती सांस को जोड़ने में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। इस क्रम में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप व सावित्री जायसवाल के पुत्र मुरारी जायसवाल ने भी दस आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन दान किया है।

क्या है आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन??

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) वह मशीन है जो कि हवा में से ऑक्सीजन को अलग कर देता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा को अपने भीतर लेकर उसमें से अन्य गैसों को अलग कर शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।

इस मशीन के क्या है फायदे ??

 कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होकर घर इलाज करा रहा है तो यह मशीन अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.जानकारो के मुताबिक एक कंसंट्रेटर एक मिनट में 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है. इसके अलावा इसको ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं होती है। किसी और डिवाइस को भी जोड़ने की जरूरत नहीं होती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बिजली नहीं रहने पर इनवर्टर से चलाया जा सकता है.।।

Post a Comment

0 Comments