Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

संदिग्ध अवस्था मे गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकता मिला शव



मितौली खीरी। अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध अवस्था मे गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकता मिला शव। सूचना पाकर मौके पर पहूँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव खुर्दा (बबौना) निवासी रामकृष्ण पुत्र मंगूलाल (48) का शव आम के पेड़ से लटकते होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते परिजन सहित गांव की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव पेंड से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 यदि परिजनों की माने तो म्रतक तथा पड़ोस के रहने वाले अजय से एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसे लेकर थाने में भी लिखित तहरीर दी गई थी । म्रतक की पत्नी रो रो कर गांव के ही एक व्यक्ति पर मारने का आरोप लगा रही थी।

म्रतक की जेब से एक लिखी हुई पर्ची पुलिस को प्राप्त हुई है जिसमे 4 जुलाई की 2021 तारीख पड़ी है

डबल कलम नीला और काला इंक से लिखा है थानाध्यक्ष महोदय हमने थाने के अंदर कहा था कि हमे ये(विपक्षी) लोग मार डालेंगे और वही हुआ। आगे आपकी मर्जी।

जो भी हो सीधे स्वभाव का केशन तो दुनिया से चला गया मौत का कारण तो जांच का विषय है वो पुलिस अपना काम कर रही है।समस्याओ का पहाड़ तो म्रतक के परिवार के आगे टूट ही पड़ा है।म्रतक की एक बेटी और एक बेटा अभी शादी करना शेष है।

Post a Comment

0 Comments