Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

"नगरी विकास खंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि"


"नगरी विकास खंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि"

नगरी-धमतरी / आदिवासी विकासखंड नगरी शिक्षा विभाग के शिक्षक योगेश्वर कुमार ध्रुव सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला मुनईकेरा का दिनांक 24.12.2021 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल संवेदनशीलता बरतते हुए शासन के नियमानुसार स्वर्गीय योगेश्वर कुमार ध्रुव की पत्नी श्रीमती दुलारी बाई ध्रुव को उनके परिजनो की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये जाने के त्वरित निर्देश दिए | बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर दिनांक 24 दिसंबर 2021 को कार्यालयीन कर्मचारी प्रवीण कौशिल सहा.ग्रे.-03, संकुल शैक्षिक समन्वयक महेश कुमार कोसरे,प्रधान पाठक चैतुराम कँवर ने स्वर्गीय योगेश्वर कुमार ध्रुव सहायक शिक्षक एल.बी. की पत्नी श्रीमती दुलारी बाई ध्रुव को गृह ग्राम बुढाराव, मगरलोड जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये |

Post a Comment

0 Comments