कुशीनगर :वुधवार की शाम से गायब एक 14 वर्षीय किशोर की हत्याकर हत्यारों ने शव पोखरे में फेंका

कुशीनगर :वुधवार की शाम से गायब एक 14 वर्षीय किशोर की हत्याकर हत्यारों ने शव पोखरे में फेंका

कुशीनगर :वुधवार की शाम से गायब एक 14 वर्षीय किशोर की हत्याकर हत्यारों ने शव पोखरे में फेंका 


कुशीनगर :खड्डा थाना क्षेंत्र के ग्राम करदह में वुधवार की शाम से गायब एक 14 वर्षीय किशोर की हत्याकर हत्यारों ने उसका शव पोखरे में फेंका दिया।हत्यारों ने किशोर की दोनों आखें किसी नुकिले चीज से फोड़ दी है। सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किशोर की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

खड्डा क्षेंत्र के ग्राम हसन्दर अंसारी के दो पुत्र बडा जावेद छोटा तावेद है।हसन्दर लगभग सात माह पूर्व सऊदी अरब कमाने गया है। घर पर.दोनों बच्चें व पत्नी सबीबुन नेशा ही रहती है।परिजनों के अनुसार वुधवार की शाम लगभग 5 बजे तावेद अचानक घर से लापता हो गया।बडे भाई जावेद ने उसकी चारो तरफ काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नही लगा।गुरुवार की सुबह गांव के आजाद अंसारी गांव के समीप स्थित पोखरे की तरफ गये थे।जहां पोखरी में तावेद का शव देख इसकी सूचना परिजनों सहित ग्रामीणो की दी।जिस पर परिजन के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।जहां तावेद की दोनों आंख किसी नुकिले चीज से फोडी हुई देख परिजन रोने बिलखने लगे।और शव को वहा से उठाकर घर लाये।किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर एस आई पीके सिंह सिपाही प्रेमनारायण वर्मा के साथ मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने पुलिस से तावेद की हत्या कर उसकी आंख फोड़ देने का आरोप लगातें हुए कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस मामलें की जांचपड़ताल में जुट गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ