Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :स्वर्ण व्यवसाई को रूपये की लेनदेन को लेकर बाइक से आए युवक ने मारी गोली

कुशीनगर :स्वर्ण व्यवसाई को रूपये की लेनदेन को लेकर बाइक से आए युवक ने मारी गोली 


कुशीनगर:जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र अहिरौली गांव के निकट बंधे पर फर्नीचर की दुकान के समीप गुरुवार की शाम कस्बे के एक स्वर्ण व्यवसाई को रूपये की लेनदेन को लेकर बाइक से आए युवक द्वारा गोली मार देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने कुछ दूर युवक को दौड़ाया भी लेकिन बाइक सवार हमलावर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार खड्डा कस्बे के स्वर्ण ब्यवसायी कन्हैया वर्मा पुत्र पुजारी वर्मा उम्र 65 वर्ष की कस्बे के जलकर रोड़ वार्ड संख्या 6 में आभूषण की दुकान है। उनके दुकान की उधारी हनुमानगंज थाना क्षेत्र के जिन्दाछपरा निवासी धनंजय उर्फ विक्कू तिवारी से थी जहां युवक ने व्यवसाई के वहां अपनी बाईक गिरवी रखी थी जिसका तगादा व्यवसाई द्वारा किया जा रहा था। गुरुवार को फोन से युवक ने पैसा देने की बात कहकर आभूषण ब्यवसायी को अहिरौली गांव स्थित फर्नीचर की दुकान के समीप शाम को बुलाया। कन्हैयालाल वर्मा अपने नाती ऋषभ वर्मा के साथ उसके बताए स्थान पर गये व अपने नाती को बाईक में तेल लेने के लिए भेज दिया। इसी दरम्यान युवक बाइक से झोला लिए हुए आया व पैसा देने की बात कहकर थोड़ा दूर चलने को कहा। आरोप है कि व्यवसाई जब थोड़ी दूर गये तो युवक ने झोले में रखा तमंचा निकालकर अधेड़ व्यवसाई पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ की केहुनी में लगी जिससे वो बदहवास व घायल हो गये। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े जहां ब्यवसायी लोहूलुहान पड़े थे। गोली मारने वाले युवक की पहचान हनुमानगंज थाना क्षेत्र के जिन्नाछपरा निवासी धनंजय उर्फ बिट्टू तिवारी के रुप में हुई। घटना के बाद गांव सहित आस- पास के इलाकों में दहशत फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने घायल ब्यवसायी को तुर्कहां सीएचसी भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल ब्यवसायी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।घटना को सुनकर नगर के व्यवसाई अस्पताल पर जमा रहे।


रिपोर्ट: दिलिप मोदनवाल.... 

Post a Comment

0 Comments