Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

टीबी चैंपियन क्षय रोग के विरुद्ध लड़ाई में होंगे शामिल,क्षय रोगियों की करेंगे काउंसलिंग

टीबी चैंपियन क्षय रोग के विरुद्ध लड़ाई में होंगे शामिल,क्षय रोगियों की करेंगे काउंसलिंग


प्रयागराज 15 जुलाई 2022:  क्षय रोग हरा चुके टीबी चैंपियन अब क्षय रोगियों और उनके परिवार वालों को दवा के प्रति जागरूक करेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि ऐसे 65 टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवा ली है और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन जिले में उपचार ले रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जांच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। क्षय रोगियों को बताएंगे कि टीबी रोग से घबराएं नहीं, टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है।  नियमित दवा के सेवन, नियमित जांच से उन्होंने टीबी को मात दी है। इसलिए सही से चिकित्सक की बातों का पालन करने और नियमित दवा खाने से टीबी को मात देकर स्वस्थ हो सकते हैं।

डीसीसी सैमसन ने बताया कि टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। और अब क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार ले रहे क्षय रोगियों को जाँच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे।

जिला पीपीएम समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि टीबी चैंपियन क्षय रोगी के परिवार वालों की भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।

टी.बी चैम्पियन शिव चन्द्र  ने बताया कि मैं मेजा ब्लाक के खरका डाबर गावं का रहने वाला हूँ कुछ समय पहले मैं भी टीबी रोग से ग्रस्त था | मैंने छ महीने तक अपना पूरा इलाज किया और अब मैं स्वास्थ्य हूँ मैं अब टीबी चैम्पियन के रूप में गावं में काम करता हूँ जिसके दौरान टीबी के मरीजो की देखभाल समय से और पूरा कोर्स हो इसके लिए पूर्ण प्रयास करता हूँ समय समय से उनकी काउंसलिंग करना उन्हें भावनात्मक सपोर्ट देना , यदि उन्हें कोई समस्या हो तो तुरंत सम्बंधित के पास ले जाकर समाधान भी करता हूँ |

Post a Comment

0 Comments