विश्व हिंदू परिषद की एक दिवसीय आयोजित हुई बैठक

विश्व हिंदू परिषद की एक दिवसीय आयोजित हुई बैठक


बहराइच: रविवार को विश्व हिंदू परिषद की एक दिवसीय बैठक मिहीपुरवा और शिवपुर में आयोजित हुई, जिसमें संगठन विस्तार के साथ ही संगठन के कार्यों पर चर्चा हुई | सरस्वती शिशु मंदिर मिहीपुरवा में बैठक चली, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा कार्यकर्ता राष्ट्र और समाज के निर्माण में सदैव तैयार रहता है | हमें भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए और भी मेहनत करने की आवश्यकता है | वहीं दूसरी बैठक शिवपुर मे हुई| मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | संदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं को हर एक कार्यकर्ता का साथ रहकर कार्य करने की सलाह दी | साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकता बनाए रखने की अपील की,संदीप सिंह ने कहा सनातन संस्कृत से ही देश का विकास संभव है यदि हम अपनी प्राचीन संस्कृति को संभाल ले तो बेरोजगारी से लेकर सारी समस्याएं दूर हो सकती है | रोड पर घूम रहे मवेशियों के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या से समाधान सभी को मिलेगा,इसके लिए कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा,इस मौके पर विहिप के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ