जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के इमलिया चौराहे पर शुक्रवार को आर्यावर्त बैंक की शाखा इमलिया करनपुर की ओर से डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सुरक्षित बैंकिग करने के उपाय बताए गए। बाहर से आये कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक (बात पते की) के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
वित्तीय समावेशन अधिकारी ने बताया कि आज के समय में फ्रॉड की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन्हीं सब चीजों के निदान के लिए सरकार आर्यावर्त बैंक एवं नाबार्ड के माध्यम से गांव-गांव में जाकर होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करा रही है। ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याएं जनता को न झेलनी पड़े। लोगों को बैंक की तरफ से चल रही योजनाओं के बारे में बारी बारी से बताया गया। इस दौरान इमलिया करनपुर बैंक शाखा प्रबंधक प्रदीप यादव ने लोगों को एटीएम से संबंधित तथा ऋण से संबंधित पूरी जानकारी दी एवं संचालन के तौर तरीके के बारे में बताया। बैंक मित्र विद्याराम की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम के कलाकारों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर काफी संख्या में किसान व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ