उन्मुखीकरण की कार्यक्रम में शिक्षामित्र से शिक्षक बने गुरुजनों का हुआ अभिनंदन

उन्मुखीकरण की कार्यक्रम में शिक्षामित्र से शिक्षक बने गुरुजनों का हुआ अभिनंदन


 सोनभद्र ।ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल के सभागार में शिक्षक संकुल के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में एक नए नवाचार का प्रदर्शन घोरावल के शिक्षकों ने किया। बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र घोरावल नए नवाचारों के रूप में धनी माना जाता है दिन -प्रतिदिन छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर के एक तरफ जहां नई नई योजनाएं बनती है वहीं दूसरी तरफ इसको पुष्पित और पल्लवित करने वाले शिक्षकों के सम्मान का भरपूर ध्यान रखा जाता है। अवसर था ,मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम को शिक्षक संकुल तक पहुंचाने का, जिसका उन्मुखीकरण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में चल रहा था ।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चन्द राय ने एक नया नवाचार तत्काल रुप से किया। अभी 69000 शिक्षकों की भर्ती में शिक्षामित्रों ने शिक्षक बनने की सफलता प्राप्त की उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे।


मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, सभी शिक्षामित्र जो अपनी सेवा में रहते हुए अपने अथक परिश्रम के बल पर शिक्षक बनने की सफलता प्राप्त की उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माल्यार्पण करके ,अंगवस्त्रम प्रदान करके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अपने उद्बोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि यह गौरव की बात है यह इतना आसान नहीं था ,लेकिन आप लोगों ने उसे करके दिखाया है मैं आपको बधाई देता हूं खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चन्द राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्य शिक्षामित्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा घोरावल ब्लॉक से कुल 11 शिक्षामित्रों ने पूर्णकालिक शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त किया ।इस अवसर पर एसआरजी विनोद कुमार, संजय मिश्रा एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, अविनाश चंद्र शुक्ला, आशीष ,हिमांशु मिश्रा व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ