योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त लिस्ट जारी

योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त लिस्ट जारी


उत्तर प्रदेश में फर्जी तरीकों से नौकरी लेने वाले शिक्षको पर योगी सरकार एक्शन में आ गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने आदेश दिए हैं की यूपी में सभी फर्जी शिक्षको को बर्खास्त किया जायेगा। साथ ही साथ इनपर कड़ी कारवाई होगी।खबर के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षको की लिस्ट तैयारी कर ली हैं। बहुत जल्द इन सभी शिक्षको पर कारवाई की जाएगी। बुधवार को देवरिया में दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया हैं।बता दें की यूपी में ताजा मामला बैतालपुर और भाटपाररानी ब्लॉक के विद्यालयों से जुड़ा है। यहां दो फर्जी शिक्षक पाए गए हैं जो दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे थे।


इन शिक्षको को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त किया हैं और इनपर कारवाई की जा रही हैं।


मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के प्राथमिक विद्यालय बलुहवा में आनंद कुमार सिंह के नाम पर कोई नौकरी कर रहा है। वहीं इसी नाम के एक शिक्षक संत कबीर नगर जिले के बघौली विकास क्षेत्र के बाकरगंज प्राथमिक विद्यालय पर तैनात थे। इन शिक्षको पर कारवाई की जा रही हैं। बहुत जल्द राज्य के अन्य जिलों में भी फर्जी टीचर पर कारवाई होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ