सब सेंटर चाइल्ड लाइन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध एवं मानव अधिकार दिवस

सब सेंटर चाइल्ड लाइन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध एवं मानव अधिकार दिवस



जरवल (बहराइच)। भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित सब सेंटर चाइल्ड लाइन जरवल रोड द्वारा थाना जरवल रोड में बस स्टॉप, चौक बाजार एवं मुहल्लो में बाल श्रम विरोध दिवस एवं ग्राम अलीनगर में मानव अधिकार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत सब सेंटर चाइल्ड लाइन प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया जिसमें उन लोगों के हस्ताक्षर कराए गए जो बाल श्रम के विरोध में थे और उन लोगों को बाल श्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इसके अलावा बाल श्रम करवाने वालों को सचेत किया गया कि यदि वह अपने बच्चों के द्वारा या किसी बच्चे को नौकर बनाकर बाल श्रम करवाते हैं तो उन्हें सजा व जुर्माना भोगना पड़ेगा साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए बाल श्रम की जगह बच्चों को शिक्षित करने प्रयास करना चाहिए। अपने-अपने बच्चों को शिक्षित करना परिवार का प्रथम कर्तव्य होता है और बच्चों को खुशहाल जीवन के लिए उनके साथ समान भाव से बर्ताव करना चाहिए। ग्राम पंचायत अलीनगर में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक मानव के अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सब सेंटर चाइल्ड लाइन जरवल रोड के टीम के सदस्य शिव नायक सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ