विकास आंदोलन के तहत लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया

विकास आंदोलन के तहत लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया



इटावा । (चकरनगर) चंबल घाटी समग्र विकास आंदोलन के तहत आज लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा को दिया । ज्ञापन में प्रमुख रूप से घाटी की ज्वलंत समस्या आवारा गायों एवं बछड़ों से किसानों की फसलों को कैसे बचाया जाए तथा विकासखंड में अरसे से बंद पड़े नलकूपों को अतिशीघ्र चालू करवाने तथा चकरनगर जो कि तहसील क्षेत्र होने के बावजूद ग्राम पंचायत ही है को टाउन एरिया घोषित करने एवं जोली फ्लोरा (विलायती बबूल) के कारण विलुप्त हो रही वन औषधियों के संरक्षण के लिए चंबल घाटी में वन औषधि अनुसंधान केंद्र को खोले जाने के संबंध में तथा ग्रामीण स्तर पर संचालित शराब की दुकानें बंद करवाने सहित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र लोक समिति द्वारा शासन को भेजा गया है। लोक समिति लगातार घाटी की ज्वलंत समस्याओं से संघर्ष करती आ रही है। समिति के पदाधिकारियों ने शासन से अति शीघ्र उक्त मांगों पर विचार करने की मांग की है। इस मौके पर अभिलाख सिंह (जंजाली बाबा) अध्यक्ष लोक समिति,संतोष विद्रोही आंदोलन प्रभारी, सज्जाक अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रज्जन राजावत अध्यक्ष जेपी यूथ ब्रिगेड, सत्यपाल सिंह संयोजक छात्र युवा संघर्ष वाहिनी, गौतम दास महासचिव लोक समिति, शैलेंद्र सिंह महासचिव छात्र युवा संघर्ष वाहिनी ,अंकुर तिवारी, अनिल दुबे, लालजी त्रिपाठी आदि साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ