थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान जंगल से बरामद किया चोरी का ट्रैक्टर

थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान जंगल से बरामद किया चोरी का ट्रैक्टर



जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौराहा-नानपारा मार्ग पर स्थित सुजानडीह जंगल में पौधशाला के पास से चोरी कर लाये गए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर चोर को हिरासत में ले लिया है। दरअसल गुरुवार सुबह करीब पांच बजे थाना मल्हीपुर क्षेत्र के गिरन्ट पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश शुक्ला हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे, तभी सुजानडीह जंगल के पौधशाला के पास संदिग्ध हालात में ट्रैक्टर खड़ा दिखाई दिया। चौकी प्रभारी ने ट्रैक्टर चालक से कागज मांगा तो वह नही दिखा सका। इस पर चौकी प्रभारी ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर सहित युवक को चौकी पर ले आए।कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि ट्रैक्टर कोतवाली भिनगा क्षेत्र के मदरहवा गाँव से चोरी करके लाया है। चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना कोतवाल भिंनगा को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भिनगा कोतवाल बृजेश द्विवेदी ने ट्रैक्टर के साथ में चालक युवक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली भिनगा चले गए हैं। आपको बता दे कि कोतवाली भिनगा क्षेत्र के पतिझिया गांव निवासी अली अहमद पुत्र हुसैनी ने पावरट्रेक ट्रैक्टर कोतवाली क्षेत्र के मदरहवा में अपने दामाद जाकिर हुसैन पुत्र धनई के घर पर खड़ा कर दिया था। जिसे 22 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर को चुरा लिया। इसकी सूचना जाकिर हुसैन ने कोतवाली भिनगा में दिया था। भिनगा पुलिस तब से ट्रैक्टर को बरामद करने में जुटी हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ