सपा जिलाध्यक्ष ने कहा किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे सरकार

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे सरकार




इटावा। पक्का ताल भरथना क्षेत्र में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा द्वारा कृषि विल लाकर भाजपा सरकार किसानों को कोपोरेट्स का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती हैं कृषि विल को लेकर भाजपा सरकार द्वारा भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।जबकि समाजवादी पार्टी की शुरू से मांग रही है कि किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे सरकार और यही मांग किसानों की भी सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में किसान धरने पर बैठे हैं। वह जानते है कि इस विल से किसान बंधुआ मजदूर बन जायेंगे। इस सरकार में खाद ,कीटनाशक दबाओ के दाम तथा बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं और जहां बिजली नही आती वहां भी बिजली का बिल जरूर आता है । जब किसान कृषि विल को लेकर आंदोलन कर रहे हैं सरकार द्वारा उन पर लाठीचार्ज और पानी बरसाया जा रहा और उनकी आवाज दबाई जा रही ।समाजवादी पार्टी की सरकार के समय किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा था अब आने वाले समय मे जनता ही निर्णय लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ