लखनऊ जेल से पैरोल के बाद फरार बदमाश कानपुर में गिरफ्तार

लखनऊ जेल से पैरोल के बाद फरार बदमाश कानपुर में गिरफ्तार



लखनऊ जेल से पैरोल के बाद फरार बदमाश कानपुर में गिरफ्तार

मुखबिर की सटीक सूचना पर बजरिया थाने की फोर्स ने पकड़ा

फरार होने के बाद कानपुर के सीसामऊ में रिश्तेदार के घर रह रहा था शातिर

ब्यूरो कार्यालय (कानपुर) :लखनऊ आदर्श कारागार से पैरोल पर छूटने के बाद फरार शातिर अपराधी नूर आलम को कानपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। शातिर अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। लखनऊ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय के मुताबिक शातिर अपराधी नूर आलम को पिछले साल लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार करके आदर्श कारागार भेजा था। लॉकडाउन के दौरान जेल में बंदियों को संक्रमण से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर नूर आलम को भी पैरोल पर छोड़ दिया गया था। नवंबर में उसे वापस आदर्श कारागार में आमद करानी थी, लेकिन वह नहीं पहुंचा।

लखनऊ पुलिस की ओर से सूचना आने पर नूर आलम की तलाश की गई और शनिवार दोपहर बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने उसे रूपम चौराहे के पास एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। 

सीओ ने बताया कि नूर आलम को वापस लखनऊ स्थित आदर्श कारागार भेजा जा रहा है। ग़ौरतलब है कि कानपुर जिला कारागार से भी पैरोल पर छूटे करीब 30 बंदी अब तक वापस नहीं पहुंचे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह बंदी भी लॉक डाउन के दौरान ही पैरोल पर छोड़े गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ