Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

समाज में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए एन वाई वी सुमन भारती ने निकाली साइकिल रैली




रामनगर/बाराबंकी: समाज में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र ने तरह तरह के अहम कदम उठाती रहती है लोगों को जागरूक किया करती हैं कि जिससे लोग स्वस्थ एव निरोग रहे। इस उद्देश्य लेकर प्रियंका चौहान के दिशा-निर्देशों में निंदूरा ब्लॉक की एन वाई वी सुमन भारती ने साइकिल रैली का आयोजन किया। कई युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुमन भारतीके कहा कि लोगों को रोज सुबह टहलना चाहिए और साइकिल चलाना चाहिए। साइकिल चलाने से शरीर मे फुर्ती रहती है और रक्त अच्छी तरह से पूरे शरीर में संचालित रहता है जिससे हमें कई बीमारियों से बचाता है। लोगों को उदाहरण दी की ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलानी चाहिए रैली में मौजूद लोगों ने साइकिल चलाया भी संजना ,राधा, ज्योति, नेहा, कुलदीप, काजल, आरुषि, गोलू , और सुमन भारती जी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को प्रेरणा दी।

Post a Comment

0 Comments