चार दिन लापता युवक का झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चार दिन लापता युवक का झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस



अयोध्या। जनपद के रुदौली कोतवाली क्षेत्र से 4 दिन से लापता एक युवक का शव क्षेत्र स्थित एक झील में मिला है।मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।पुलिस को मौत की वजह स्पष्ट होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

      बताया गया कि रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सहनी गांव का रहने वाला 27 वर्षीय हंसराज 8 दिसंबर को अपने घर से निकला था लेकिन फिर लौट कर घर वापस नहीं आया।परेशान परिवारी जनों ने इधर-उधर तथा नाथ रिश्तेदारों के घर उसकी खोजबीन कराई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी। इसमें प्रकरण में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। शनिवार को क्षेत्र के कटिहार झील में एक शख्स का शव देखा गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई तो पता चला कि यह सहनी गांव निवासी हंसराज का शव है। जो 4 दिनों से लापता है। आशंका जताई जा रही है कि मछली का शिकार करने निकला हंसराज झील के पास हादसे का शिकार हो गया और पानी में डूबने के चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई।परिवारी जनों ने अनहोनी की आशंका जताई है फिलहाल अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

शनिवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 4 दिन से लापता साहनी गांव निवासी युवक का शव झील में मिला है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि उसके साथ हादसा हुआ अथवा वारदात का शिकार हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ