अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जलकर राख, इस अग्निकांड में नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जलकर राख, इस अग्निकांड में नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख




जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बरगदहा गाँव के पश्चिम में बने दो फूस के मकान में देर रात आग लग गयी। इस अग्निकांड में घर में रखा सारा ग्रहस्थी जलकर राख में हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जमुनहा क्षेत्र के बरगदहा गांव में रात दो बजे के बाद अज्ञात कारणों से नवी अली पुत्र अब्दुल सप्तार के फूस के मकान में लगी आग से सारा घर धू-धू कर जलने लगा। जिससे घर में रखा पांच हजार नकदी समेत सारा गृहस्थी का सामान जल गया और इसी के बगल में जुम्मन मियां पुत्र पीर अली के फूस के मकान को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया। जिसमे पांच हजार नकदी समेत साइकिल, घरेलू बर्तन, राशन व ग्रहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। दोनों घरो से इस आगजनी में लगभग 50 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वही मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्दीप जायसवाल और क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंद्र सिंह थारू ने जांच कर उच्चाधिकारियों को नुकसान की जानकारी दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ