सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं आगरा मेट्रो का शिलान्यास

सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं आगरा मेट्रो का शिलान्यास


आगरा - 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने वाला आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वर्चुअल शिलान्यास के लिए तैयारियां की जा रही थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आगरा आना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री को अत्यधिक व्यस्तता के कारण शिलान्यास के लिए समय नहीं मिल रहा। छह दिन बाद शिलान्यास होने की संभावना बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री 25 से तीस मिनट तक नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा आएंगे।


दो से तीन घंटे तक शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री


सात दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में दो से तीन घंटे रहेंगे। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के अलावा सीएम आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वही मेयर नवीन जैन का कहना है कि फतेहाबाद रोड पर सबसे पहले आगरा मेट्रो का कार्य शुरू होगा। जाम न लगे, इसके लिए ठीक से इंतजाम किए जाएंगे।


अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य


अगले सप्ताह से ताज पूर्वी गेट स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.मेट्रो रेल पूर्वी स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन की तरह विकसित करेगा। इसके आगे तक फिलहाल मेट्रो नहीं जाएगी लेकिन भविष्य में विस्तार के लिए आगे तक ट्रैक बनेगा तीनों स्टेशनों के लिए जो जमीन स्थाई रूप से ली जा रही है उसका इस्तेमाल मेट्रो स्टेशनों की निकासी व प्रवेश के लिए होगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ