Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नीव खोदते समयनिर्माणधीन मकान की नींव खोदते समय मिटटी की ढाय गिरने से हुआ हादसा, दो मजदूर दबे, एक की मौत


कासगंज। जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरकुला मोड के समीप निर्माधीन मकान की नींव खोदते समय मिटटी की ढाय गिर गई। जिसकी चपेट में आकर दो मजदूर दब गये। कडी मशक्कत के मिटटी हटाकर दोनो को बाहर निकाला। उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।

घटना शुक्रवार की सुबह साढे दस बजे के निकट सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरकुला रोड पर घटित हुई। बताया जा रहा इन्द्रवृत के मकान की नींव की खुदाई चल रही थी। नींव की खुदाई होडिलपुर निवासी महावीर सिंह और कैलाश मजदूरी कर रहे थे। इसी बीच नींव की खुदाई करते वक्त मिटटी भर-भरा कर गिर पडी। जिससे दोनो मजदूर दब गये। किसी तरह पुलिस और ग्रामीणों ने दोनो को बाहर निकाला और कासगंज जिलाअस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सको ने महावीर को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक मजदूर के परिजन भी पहुंच गये। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments