बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नगर के दो विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन, चित्रकला, काव्य पाठ, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाया हुनर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नगर के दो विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन, चित्रकला, काव्य पाठ, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने दिखाया हुनर


लखीमपुर खीरी: गुरुवार को सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कृषक समाज बालिका इंटर कॉलेज में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत छात्राओं की मध्य चित्रकला, काव्य पाठ, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 

सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने किया। महिला कल्याण विभाग की महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा सरकार की महिला परक योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं के मध्य जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। महिला शक्ति केंद्र की टीम ने न केवल बालिकाओं को जागरूक किया बल्कि उन्हें अधिकारों के प्रति सजग किया।

प्रतियोगिताओं में विद्यालय की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महिला केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा विष्ट, जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता व विद्यालय की डॉ सीमा मिश्रा, नीलम यादव, राखी मिश्रा सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रही।

वही नगर के कृषक समाज बालिका इंटर कॉलेज में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिला कल्याण विभाग के अनुज चतुर्वेदी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ