Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/पनिहवा :सफेद पोस के नाम पर मनमाने दाम पर बेच रहे अंग्रेजी शराब,अबकारी बिभाग मौन


जनपद कुशीनगर के पनिहवा अंग्रेजी शराब की दुकान पर एमआरपी से अधिक शराब की बिक्री की जा रही है वही ठेकेदारों को कहना है कि पूरे कुशीनगर में एमआरपी से अधिक शराब बिक रही है ये कोई नई बात नही हैै ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या जनता की जेबो से ठगी किये जाने का खेल मे आबकारी विभाग भी सामिल है या फिर संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से यह खेल चटक रहा है जबकि नियमानुसार सख्त निर्देश है कि एमआरपी से अधिक शराब की बिक्री कहीं भी नहीं की जाएगी बावजूद कुशीनगर जनपद के पनिहवा दुकान में एमआरपी से अधिक शराब की बिक्री कि जा रही है  इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा कहीं भी हो रहा है तो जांच करवा कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। आबकारी अधिकारी ने शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन से भी बात कराई गई लेकिन ठेके पर तैनात सेल्समैन से बात भी की लेकिन ठेके पर तैनात सेेल्समैन अबीकारी अधिकारी से सिधे तैर से बेखैफ कहा की हम अपना अलग से खर्चा लिया हूं। अभी यही नहीं जब अबीकारी अधिकारी से इस सन्दर्भ में बात हुई तो उन्होंने तुरंत शराब ठेकेदार से बात की। अब प्रश्न उठता है क्या शराब ठेकेदारो के भरोसे अबीकारी बिभाग काम कर रही है। आगे आप को बतातें चलते है कि शराब की दुकान पर तैनाा सेल्समैन ने कहा की आप कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे खड्डा मे दो सफेद पोस नेता है आप को जो करना कर लो। हम बताते हैं की इस पुरी घटना का रिकार्डिंग भी प्रार्थी के पा मैजूद है। समाचार पत्र उनका नाम नहीं लिख रहा जिनके भरोसे से दंबगई से यह शराब की दुकान चल रही हैं आखिर इन माफियाओं के आगे सरकार /अधिकारी क्यो नरबस......?

Post a Comment

0 Comments