Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

वित्तीय एवं सेवा संबंधी समस्याओं का समय से निस्तारण न करने पर विभागीय कार्यवाही होगी:जिलाधिकारी

 



वित्तीय एवं सेवा संबंधी समस्याओं का समय से निस्तारण न करने पर विभागीय कार्यवाही होगी:जिलाधिकारी 

प्रार्थना पत्रों की निस्तारण आख्या पटल सहायक 10 दिन में दपर्ण प्रभारी को उपलब्ध करायें:- अविनाश


हरदोई। जनपद के कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर की वित्तीय एवं सेवा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत की गयी।

बैठक में कलेक्टेª, बेसिक शिक्षा, पंचायत, पुलिस, नगर पालिका आदि विभागों के कर्मचारियों के लम्बित देय आदि की आख्या विलम्ब से एवं अधूरी उपलब्ध कराने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रकरण निस्तारण में लापरवाही करने वाले पटल सहायकों को शोकाज नोटिस जारी करें साथ ही पंचायत विभाग के पटल सहायक द्वारा जिलास्तरीय प्रकरण को मुख्यालय भेजने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त पटल सहायक के विरूद्व विभागीय कार्यवाही एवं साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने तथा बेसिक शिक्षा विभाग के पटल सहायक के बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित पटल सहायक के विरूद्व विभागीय कार्यवाही एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करेने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये।


बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी दपर्ण सुदेश कुमार दीक्षित को निर्देश दिये कि कर्मचारियों द्वारा वित्तीय एवं सेवा संबंधी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को आज ही संबंधित विभागों को प्रेषित करें और संबंधित विभाग द्वारा उक्त प्रार्थना पत्रों की निस्तारण आख्या 10 दिन में दपर्ण प्रभारी को उपलब्ध करायें जायेगें और दपर्ण प्रभारी द्वारा प्राप्त निराकरण आख्या अपर जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की जायेगी जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में अन्नितिम निर्णय अपर जिलाधिकारी द्वारा लेने के उपरान्त पत्रावलिया उनके सम्मुख प्रस्तुत की जायेगी जिन पर अन्तिम निर्णय उनके द्वारा स्वयं लिया जायेगा।उन्होने कहा कि अगली बैठक में वित्तीय एवं सेवा संबंधी प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विभागीय अधिकारी एवं पटल सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें साथ जिन पटल सहायकों द्वारा सेवा निवृत्य या सेवारत कर्मचारियों की वित्तीय एवं सेवा संबंधी समस्याओं का समय से निस्तारण नही किया जायेगा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, जिला विकास अधिकारी/ प्रभारी सीडीओ राजेन्द्र प्रसाद, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा योगेन्द्र पाण्डेय सहित दपर्ण समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments