जननायक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प, अमांपुर के डेंगरी में जननायक कर्पूरी ठाकुर का मनाई जयंती

जननायक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प, अमांपुर के डेंगरी में जननायक कर्पूरी ठाकुर का मनाई जयंती


कासगंज/अमांपुर। अमांपुर के समसपुर डेंगरी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जंयती जननायक कर्पूरी सेना ने धूमधाम से मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। लोगों ने संकल्प लिया कि वह उनके बताए रास्ते को अपनाएंगे। मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज हित के लिए जीवन भर संघर्ष किया। छात्र जीवन से ही अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलनों में भाग लेने लगे थे कर्पूरी ठाकुर। इनको जननायक के नाम से भी जाना जाता है। विशिष्ट अतिथि दीपक राणा ने कहा कि समाज उनके कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम अतिथि सरिता बौद्धए विनीत श्रीवास्तवए डॉ अरविंद राजवंशी एवं कार्यक्रम आयोजक कृपाल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। इस दौरान। मण्डल प्रमुख अरविंद राजवंशीए सह प्रभारी मुकेश सविता, जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष कृपाल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, जिला महासचिव देवेंद्र शाक्य, जिला महासचिव यशवीर सविता, जिला महासचिव प्रेमपाल दिवाकर, मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर, अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, हाकिम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, भरत भूषण, पवन कुमार, विशाल, बॉवी नागर, अजय पाल, हरिओम, शेर सिंहए सत्यपालए भोलेए संतोषए आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ