महिला को घर के अदर चारपाई पर तेल छिडक कर किया आग के हवाले, मौत
महिला के मायके वालो ने पति सहित चार लोगों. पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
अमाँपुर थाना क्षेत्र के वाईली गांव की है घटना
कासगंज। जनपद में दहेज लोभियों का तांडव महिलाओं पर थमने का नाम नहीं ले रहा है।अतिरिक्त दहेज न मिलने के चलते ससुरालियों ने एक विवाहिता के ऊपर मिटटी का तेल छिडकर कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गये।
ये दिल दहलाने वाला पूरा वाकया अमांपुर थाना क्षेत्र के वाइली गांव का है।मृतका के चाचा सतीश चंद्र की माने तो उन्होंने अपनी बहन सावित्री की शादी तीन वर्ष पूर्व वाइली गांव निवासी चंद्रोखर के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में बाइख, जंजीर, अंगूठी की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई दहेज लोभी ससुरालियों ने अपनी ही बहु सावित्री को चारपाई पर बांध लिया और उसके ऊपर मिटटी का तेल छिडकर आग के हवाले कर दिया। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफा मामला दर्ज कर हत्यारोपियो की तलाश शुरू कर दी है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ