Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ छापेमारी से हड़कंप



करनैलगंज, गोण्डा। पूर्ति व पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी से गैस रिफलिंग करने वालों, गैस विक्रेताओं तथा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी, दिनेश वर्मा व कोतवाली करनैलगंज के इंस्पेक्टर अपराध विनय कुमार यादव की संयुक्त टीम ने नगर की चाय, खानपान, होटल, भोजनालय व गैस चूल्हा रिपेयरिंग आदि की दुकानों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिससे पूरे नगर क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना रहा।

    पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रसोई गैस रिफलिंग व भोजनालय सहित चाय नास्ते की दुकानों पर छपेमारी की गयी, मगर किसी भी दुकान पर रसोई गैस का उपयोग व रिफलिंग होते नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को शख्त हिदायत दी गई है कि लगातार इसकी निगरानी होती रहेगी। यदि कोई भी दुकानदार रसोई गैस का गलत उपयोग करता हुआ पाया गया तो किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि गोपनीय तरीके से ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया जायेगा और अचानक उनके दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई भी की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments