एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार ने व्यापारियों के साथ बैठक कर लाकडाउन में जरूरी दुकानों को खोलने पर चर्चा किया

एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार ने व्यापारियों के साथ बैठक कर लाकडाउन में जरूरी दुकानों को खोलने पर चर्चा किया



खडडा थाने पर बैठक करते एसडीएम अरविन्द कुमार

कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट... 

सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक कोरोना गाइड लाइन पालन करते फल ,दूध,सब्जी ,किराना की दुकान खुलेगी । खडडा थाना परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक कर एसडीएम ने की चर्चा ।गुरूवार को खडडा थाना परिसर में एसडीएम अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में खडडा नगर के व्यापारियों की बैठक हुई ,इसमें यह जानकारी दी गयी की सरकार ने कोरोना काल में जनता की दैनिक जरूरतो को पूरा करने हेतु ,फल ,सब्जी ,दूध ,दवा ,किराना आदि की दुकान खोलने की छूट दी है। शर्त यह है की सोधल डिस्टेंसिग के लिए बने गोला में ग्राहक खड़े होकर बारी बारी से समान खरीदेगे ,मास्क लगाना ,सेनेटाइजर ,बाल्टी में पानी साबुन मग रखना अनिवार्य है। इस अवसर पर एस ओ रामकृष्ण यादव ने भी व्यापारियों को गाइड लाइन की जानकारी देते हुए इसे कड़ाइ से पालन करने की अपील की ।व्यापारियो ने भी अपना सुझाव दिया ।इस अवसर पर नगर के व्यापरी व पुलिस ,तहसील प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ