Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गाँव में जाना है तो पहले बैरियर पर रूकिए-हाथ धोइए,मास्क पहनिए ,हाथ सेनेटाइज करिए तब जाइए


खडडा क्षेत्र के शाहपुर तिराहे पर लगे बैरियर पर पहुँचे एसडीएम अरविन्द कुमार व थानाध्यक्ष आरके यादव, कार्य की प्रशंसा की


कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

गाँव में घुसने से पहले बैरियर पर ,हाथ धुलने ,सेनेटाइज करने तथा मास्क पहनाए जाने का सराहनीय कार्य चर्चा का विषय बना है। कुशीनगर जनपद के खडडा विकास खंड के ग्राम सभा शाहपुर मे प्रधान सलहंता देवी नवनिर्वाचित हुई है। इस गाँव के सटे लक्ष्मीपुर में आनंद चौहान नवनिर्वाचित हुए हैं।इन दोनो गाँवों में जाने के लिए पहले शाहपुर तिराहा पड़ता है।



 शाहपुर प्रधान के पुत्र संतोष राय व आनंद चौहान ने सराहनीय कदम उठाते हुए तिराहे पर बांस का बैरियर लगवा दिया है ,यहाँ पर दैनिक मजदूरी पर एक व्यक्ति बैठाया गया है। जब कोई गाँव में जाने के लिए पहुचता है तो बैरियर पर रोक दिया जाता है। उनका पहले साबुन से हाथ धुलवाया जाता है ,फिर सेनेटाइज कराया जाता है।जिसके पास मास्क नहीं होता उनको मुफ्त में मास्क दिया जा रहा है। इस सराहनीय कार्य की जानकारी होने पर एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार व एस एच ओ रामकृष्ण यादव भी बैरियर पर पहुँचे व महामारी से गाँव को बचाने व लोगो को जागरूक करने के इस कार्य की प्रशंसा की ,तथा इससे अन्य लोगों को भी सीख लेने को कहा । 


Post a Comment

0 Comments